टीवी देखते समय बीच बीच मे ये नंबर क्यो दिखता है ? । Random Number During TV Shows
टीवी देखते समय बीच बीच मे ब्लेक कलर की पट्टी में लिखा हुआ आता है वो किस लिए आता है ?
आज कही ना कही किसी भी रूप से आधार कार्ड को पैनकार्ड के साथ, आधारकार्ड को मोबाइल नंबर के साथ, आधारकार्ड को बैंक एकाउंट के साथ लिंक करवाया जा रहा है ? लेकिन क्यो ? लोगो को ट्रैक हो पाए । कौन क्या कर रहा है ? कोई इलीगल काम तो नहीं कर रहा कि नही । समाज मे उससे ऐसा कोई भी काम न करे जिससे लोगो को हार्म हो । कोई बुरा काम ना करसके । इसलिए ये सब किया जाता है । एक वर्ड में जवाब है ट्रेकिंग।
तो अब देखो टीवी देखते समय जो आपकी स्क्रीन पर ये नंबर आता है ना रेंडमली वो भी एक प्रकार का ट्रेकिंग के लिए ही है । इंटरनेट आया उससे पहले भी टीवी था सब के घर मे हमे पता है । इंटरनेट आया तब से पायरेसी करना शरू कर दिया था । बहुत लोगो टीवी के कंटेंट को ही इंटरनेट पे फ्री में लाइव स्ट्रीम करते थे । अपने वेबसाइट में ट्रैफिक लाके पैसे कमाते थे ।
प्रोडक्शन कंपनी ने क्या कहा ?
प्रोडक्शन कंपनी बोलती थी कि अच्छा मेहनत हम करे और टीवी सीरियल्स, मूवी, मैच हम लाये टीवी के लिए तुम अपने वेबसाइट में फ्री में लाइव स्ट्रीम करो ये हम नही होने देंगे ।
फिर शरू हुआ बीच बीच मे कुछ नंबर दिखाने की प्रथा ।
उसके बाद हुआ ये की हर कुछ मिनट पे कुछ नंबर आने का प्रथा शरू हुआ । और अभी के टाइम में अगर कोई टीवी का कंटेंट लाइव स्ट्रीम करता है और अचानक कुछ नंबर स्क्रीन पर आए किसीको पता नही चलता । ओर वो कोई नंबर नही है पूरा कुंडली है जिससे वो इंसान कहा से स्ट्रीम कर रहा है वो सब पता चल सकता है । उस नंबर से उस इंसान को तुरंत ट्रेक कर सकते है । कौन लाइव स्ट्रीम कर रहा है उसके घर चलते है । और उसे जैल में डालते है । क्योंकि वो नंबर से ये पता किया जा सकता है कि आपके घर मे कोनसे टीवी केबल का टीवी है । आपका घर कहा है , आपका नाम क्या है, जान सकते है । बहुत लोग अभी भी टीवी कंटेंट को वो नम्बर ब्लर करके अभी भी अपलोड करते है । पर लाईव स्ट्रीम नही कर सकते कब कोनसा नंबर आएगा किसीको पता नही होता और वो स्ट्रीम में आये तो उसे लाइव स्ट्रीम से हटाया भी नही जा सकता । इससे कोन, कहा से लाइव स्ट्रीम कर रहा है उसका पता चलता है । उसे उसकी सजा भी दी जाती है ।